पंजाब में ग्रेनेड हमला, हिमाचल में खालिस्तानी झंडे; जानिए कैसे पाकिस्तान भारत में खालिस्तान को दे रहा हवा
पंजाब के मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिस पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड, यानी RPG से हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं। प्रतिबंधित खालिस्तान समूह सिख फॉर जस्टिस, यानी SFJ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उधर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस हमले के पीछे आतंकी साजिश की जांच कर सकती है। NIA का मानना है कि पंजाब में खालिस्तानी समूह फिर से सिर उठा रहा है और इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है।
ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे पाकिस्तान पंजाब समेत आसपास के राज्यों में भारत विरोधी खालिस्तानी आतंकियों को हवा दे रहा है? हाल के दिनों में हुई कौन सी घटनाएं इस ओर इशारा कर रहीं ? सुरक्षा एजेंसियों ने कौन सी चेतावनी जारी की ?
पंजाब और आसपास के राज्यों में फिर से सिर उठा रहा खालिस्तानी ग्रुप
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पिछले कुछ महीनों के दौरान ऐसी कई आतंकी घटनाएं हुई हैं, जो दिखाती हैं कि इन राज्यों में खालिस्तानी ग्रुप फिर से सिर उठा रहा है। चलिए पिछले कुछ महीनों के दौरान हुई इन घटनाओं पर एक नजर डालते हैं।
8 अगस्त 2021: अमृतसर के अजनाला में एक तेल टैंकर को उड़ाने के लिए एक टिफिन बम का इस्तेमाल किया गया। इस मामले में पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े 4 लोगों को अरेस्ट किया था।
8 अगस्त 2021: अमृतसर पुलिस ने लोपोके में डेलके गांव से पांच हैंड ग्रेनेड और एक टिफिन बम बरामद दिया।
21 अगस्त 2021: कपूरथला पुलिस ने भी फगवाड़ा से दो हैंड ग्रेनेड और एक टिफिन बम समेत अन्य विस्फोटक बरामद किए।
15 सितंबर 2021: पाकिस्तानी सीमा के करीब स्थित फाजिल्का जिले के जलालाबाद में एक बाइक के जरिए ब्लास्ट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस केस में प्रवीण कुमार नामक शख्स को अरेस्ट किया गया, जो फाजिल्का के धरमूपुर गांव का रहने वाला है। ये गांव पाकिस्तान की सीमा से महज 3 किलोमीटर दूर है।
7 नवंबर 2021: पंजाब के नवांशहर में क्राइम इंवेस्टिगेटिव एजेंसी यानी CIA की बिल्डिंग पर हैंड ग्रेनेड से हमला, पुलिसवाले बाल-बाल बचे थे। इस हमले की साजिश में पाकिस्तान भाग चुके गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा का नाम सामने आया।
22 नवंबर 2021: पंजाब में पठानकोट स्थित भारतीय सेना के कैंप के पास ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ।
23 दिसंबर 2021: लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट हुआ। धमाका करने वाले गगनदीप की मौत हुई, 6 अन्य घायल हुए। NIA ने इस मामले में प्रतिबंधित खालिस्तानी समूह सिख फॉर जस्टिस के जसविंदर सिंह मुल्तानी के खिलाफ केस दर्ज किया था। NIA की जानकारी पर मुल्तानी को जर्मनी में हिरासत में लिया गया था। NIA ने कहा कि मुल्तानी ने ब्लास्ट के लिए पाकिस्तान की मदद से लुधियाना में विस्फोटक पहुंचाए थे।
30 अप्रैल 2022: पटियाला में खालिस्तानी समर्थकों और शिवसेना के बीच झड़प हुई, इसमें 3 लोग घायल हुए। ये झड़प खालिस्तानी आतंकी और SFJ नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खालिस्तान स्थापना दिवस मनाने के ऐलान और शिवसेना द्वारा इसका विरोध करने के बाद हुई थी।
5 मई 2022: हरियाणा पुलिस ने करनाल से 4 लोगों को भारी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों के साथ अरेस्ट किया। ये लोग पंजाब से हथियारों को हरियाणा पहुंचाने की कोशिश के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने कहा कि इन चारों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से लिंक थे।
8 मई 2022: पंजाब पुलिस ने तरन तारन जिले के नौशेरा पन्नू गांव से IED और 1.5 किलो RDX के साथ दो लोगों को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि इनकी योजना पंजाब में धमाका करने की थी।
8 मई 2022: हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला स्थित विधानसभा में मेन गेट और चारदीवारी पर खालिस्तानी झंडे और पोस्टर लगाए गए। इस घटना के पीछे खालिस्तानी गुट सिख फॉर जस्टिस का हाथ सामने आया।
9 मई 2022: मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिस में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला हुआ, हालांकि ग्रेनेड फटा नहीं और केवल कांच के दरवाजे और खिड़की के शीशे टूटे।
मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस ब्यूरो को ऑफिस में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला हुआ। पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर खैबर पखतूनख्वाह में इन हथियारों को खुलेआम बेचा जाता है।
मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस ब्यूरो को ऑफिस में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला हुआ। पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर खैबर पखतू
 

 
No comments:
Post a Comment